136 वी जयंती के अवसर पर विशेष
देश के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू तथा हर दिल अजीज सेठ साहब सामरा जी को हार्दिक श्रद्धा सुमन सहित नमन
आधुनिक भारत के निर्माता देश की स्वतंत्रता के पश्चात स्वराज के सूत्रधार चाचा नेहरू तथा हमारे प्रेरणा पुंज,सरल,सहज प्रकृति के धनी,महामना सेठ साहब शाह जी श्री घासीराम जी सामरा दोनों की 14 नवंबर को 136 वी जयंती है । हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहरलाल नेहरू और हमारे दादाजी दोनों का जन्म संवत 1947 में एक ही दिन 14 नवम्बर 1889 को हुआ था.नेहरू जी का जन्म इलाहबाद के आनंद भवन मे पं. मोती लाल नेहरू के घर पर हुआ और उसी दिन हमारे प्रदेश के मेवाड़ क्षेत्र के ठिकाना चिताम्बा राजा जी का करेड़ा के कामदार सेठ मनरूप चंद जी सामरा के घर आंगन मे हुआ और दोनों का बचपन राजसी ठाठ बाट से व्यतीत हुआ और कालांतर मे दोनों अपनी किशोरवस्था मे महात्मा गाँधी से प्रभावित होकर स्वराज्य की लड़ाई मे शामिल हो गए। दादाजी का देहावसान गांधी शताब्दी वर्ष 1969 में 79 वर्ष की अवस्था में हुआ था, जब कि नेहरू जी उनसे चार वर्ष पूर्व वर्ष 1964 में 74 वर्ष की आयु में दिवंगत हुए थे । उनके निधन के एक वर्ष पश्चात प्रकाशित दुर्लभ छाया चित्रों की सुन्दर स्मारिका अजमेर मे भारतीय जीवन बीमा निगम के निवृतमान शाखा प्रबंधक और विरासत सेवा संस्थान के प्रमुख ट्रस्टी एवं संस्थापक अध्यक्ष बी. एल. सामरा के संग्रह मे सुरक्षित है.
136 वी जयंती पर दोनों विभूतियों को सादर नमन और पुण्य स्मरण सहित हार्दिक श्रद्धा सुमन अर्पित करते है ।
आलेख
बी एल सामरा ‘नीलम’
संस्थापक अध्यक्ष
विरासत सेवा संस्थान एवं
अणुव्रत समिति, अजमेर