गर्मियों में हो जाए इलायची वाली एक कप चाय

ilayachiइलायची की एक बहुत ही आकर्षक गंध है जो तंत्रिकाओं को शांत करना कर सकते
है। जब एक व्यक्ति को उदास है, उस में इलायची डाल द्वारा बनाई गई चाय
लगभग चमत्कारी प्रभाव हो सकता है।इलायची में एंटीआक्सीडेंट होता है।
इसीलिए इससे रोगप्रतिरोधक क्षमता तो बढ़ती ही है। साथ ही चेहरे पर जल्दी
झुर्रियां नहीं पड़ती व चेहरे की चमक भी बढ़ती है। इलायची डालने से एक कप
चाय का गुण कई गुना बढ़ जाता है। इलायची के कुछ अन्य उपयोग भी इस प्रकार
है।

– इलायची को मोटे तौर पर दांतों में संक्रमण के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

– यह गैस में राहत पहुंचाने के साथ कलेजे की जलन को कम करती है।

– इलायची का पेस्ट बनाकर माथे पर लगाएं। सिरदर्द में तुरंत आराम मिलेगा।

– धूप में जाते समय मुंह में इलायची जरूर डालें।

– मुंह से दुर्गन्ध आती हो, इसका इस्तेमाल करें।

– सफर में मुंह में इलायची रखें। उल्टी नहीं आएगी।

– सांस लेने में तकलीफ हो तो, मुंह में एक इलायची डालें, आराम मिलेगा।

– अस्थमा और कफ के रोगी इलायची के पाउडर को शहद के साथ चाटें। फायदा मिलेगा।
– यदि आवाज बैठी हुई है या गले में खराश है, तो सुबह उठते समय और रात को
सोते समय छोटी इलायची चबा-चबाकर खाएँ तथा गुनगुना पानी पीएँ।

– यदि गले में सूजन आ गई हो, तो मूली के पानी में छोटी इलायची पीसकर सेवन
करने से लाभ होता है।

– सर्दी-खाँसी और छींक होने पर एक छोटी इलायची, एक टुकड़ा अदरक, लौंग तथा
पाँच तुलसी के पत्ते एक साथ पान में रखकर खाएँ।

– बड़ी इलायची पाँच ग्राम लेकर आधा लीटर पानी में उबाल लें। जब पानी
एक-चौथाई रह जाए, तो उतार लें। यह पानी उल्टियाँ रोकने में कारगर सिद्ध
होता है।

– मुँह में छाले हो जाने पर बड़ी इलायची को महीन पीसकर उसमें पिसी हुई
मिश्री मिलाकर जबान पर रखें। तुरंत लाभ होगा

– यदि केले अधिक मात्रा में खा लिए हों, तो तत्काल एक इलायची खा लें।
केले पच जाएँगे और आपको हल्कापन महसूस होगा।

विजय शर्मा
विजय शर्मा

– बहुतों को यात्रा के दौरान बस में बैठने पर चक्कर आते हैं या जी घबराता
है। इससे निजात पाने के लिए एक छोटी इलायची मुँह में रख लें।
– पेशाब में जलन होने पर, इलायची को आंवला, दही और शहद के साथ खाएं।
– इलायची के नियमित सेवन से रक्त संचार दुरुस्त होता है।
– अपच होने पर इलायची, काली मिर्च को घी में मिलाकर लें।
– पेट में ऐंठन के साथ दर्द हो, तो इलायची खाएं। अच्छा महसूस होगा।
-विजय शर्मा

1 thought on “गर्मियों में हो जाए इलायची वाली एक कप चाय”

  1. How do you say a cup of tea is good in summer and give relief. Tea is just an addict like cigarette or alcohol as it contains some alcoholic substance. Tea is good only when it is taken as a medicine. Better depend on LASSI as it is best and best drink for Indian climate. Lassi increase your appetise as well as give you relief from summer and in Ajmer Ram Chand Chaudhury is selling lassi in a better way.

    regards

Comments are closed.

error: Content is protected !!