अमेरिका में घृणा अपराध मामले में भारतीय गिरफ्तार

arrestन्यूयॉर्क। एक यहूदी व्यक्ति पर हमला करने के आरोप में यहां भारतीय मूल के 28 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। शहर में ‘नॉक आउट अटैक्स’ के मामले बढ़े हैं। इसमें युवा हमलावर किसी भी व्यक्ति के चेहरे पर बेवजह घूंसा मार कर भाग जाते हैं।

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रुकलिनके रहने वाले अमृत मराझ पर घृणा अपराध का आरोप लगाया गया है। मराझ ने परंपरागत यरमुल्क पहने 24 वर्षीय यहूदी के चेहरे पर घूंसा मारा और यहूदी विरोधी टिप्पणियां कीं।

हमलावर उस समय अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ नॉक आउट अटैक्स के बारे में बात कर रहा था। न्यूयॉर्क डेली में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक हमले के दौरान मौजूद तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का आरोप है कि ये तीनों भी दु‌र्व्यवहार में शामिल थे। दु‌र्व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप में शनिवार को अदालत में सुनवाई के बाद अमृत को 750 डॉलर की जमानत पर रिहा कर दिया गया।

error: Content is protected !!