मुशर्रफ के मामले में विशेष अदालत के गठन को चुनौती

-court-bans-musharraf-from-polls-for-life-इस्लामाबाद। इस्लामाबाद हाई कोर्ट में मंगलवार को एक अपील दाखिल कर पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह मामले की सुनवाई के लिए विशेष अदालत गठित करने के फैसले को चुनौती दी गई।

यह अपील पंजाब बार काउंसिल के सदस्य रियाज हनीफ राही ने दाखिल की। डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार अपील में कहा गया कि संविधान व कानून का उल्लंघन कर विशेष अदालत का गठन किया गया। इसमें विधि व गृह मंत्रालय, विशेष अदालत के रजिस्ट्रार और संघीय जांच एजेंसी के महानिदेशक को पक्षकार बनाया गया।

पिछले माह पाक सुप्रीम कोर्ट ने मुशर्रफ के खिलाफ सुनवाई के लिए विशेष अदालत गठित करने के सरकार के अनुरोध को स्वीकार कर लिया था। विशेष अदालत ने समन जारी कर मुशर्रफ को 24 दिसंबर को पेश होने को कहा। गौरतलब है कि पाक के इतिहास में ऐसा पहली बार है, जब किसी पूर्व सैन्य शासक पर देशद्रोह का मामला चलाया जाएगा।

error: Content is protected !!