बीजिंग। चीन में सरकारी इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं और लाखों उपयोगकर्ता खुद ब खुद एक अमेरिकी कंपनी की वेबसाइट से जुड रहे हैं। इस समस्या के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है जबकि विशेषज्ञों ने साइबर हमले की आशंका जताई है।चीन की आधिकारिक संवाद समिति शिन्हुआ ने सुरक्षा विशेषज्ञों के हवाले से बताया कि देश में कल से इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह ठप हैं और इसके कारणों पर अब तक रहस्य बरकरार है। उन्होंने कहा कि यह हैकरों की करतूत हो सकती है या चीन के साइबर क्षेत्र में सेंध लगाने की कोशिश के कारण हो सकता है। सरकारी इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी चाइना इंटरनेट नेटवर्क इनफार्मेशन सेंटर ने बताया कि इंटरनेट सेवाएं पिछले कई घंटों से ठप हैं। कंपनी ने बताया कि देश के शीर्ष डोमेन नेम रूट सर्वर में तकनीकी खराबी के कारण यह दिक्कत हो रही है।