जकार्ता। इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा प्रांत में स्थित माउंट सिनाबंग ज्वालामुखी शनिवार को फिर से सक्रिय हो गया। ज्वालामुखी से निकली गर्म राख की चपेट में आने से आठ लोग मारे गए हैं और तीन अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पूर्वो नुग्रोहो ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को फोन पर जानकारी दी कि करीब 14000 विस्थापितों के घर लौटने के एक दिन बाद शनिवार को माउंट सिनाबंग के मुहाने से जबरदस्त विस्फोट के साथ गर्म राख और अन्य ज्वालामुखी पदार्थ निकलने लगे। सुतोपो ने इससे पहले कहा था, “अधिकारी अब नजर रख रहे हैं और क्षेत्र में लोगों को लौटने से रोक रहे हैं।” 2,475 मीटर ऊंचे माउंट सिनाबंग Buy generic viagra pills शनिवार को तीन बार सक्रिय हुआ जिससे हवा में करीब दो किलोमीटर तक राख बादल की तरह छा गया और मुहाने से निकलने वाली चट्टानें व अन्य पदार्थ 4.5 किलोमीटर के दायरे तक गिरे।
सुतोपो ने कहा, “आज (शनिवार को) ज्वालामुखी से गर्म राख निकली जिसकी चपेट में आने से तीन लोग जख्मी हो गए। तीनों का कारो जिले में इवारिना अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।”
