पाक में विस्फोट, मुशर्रफ बाल-बाल बचे

mushrrafइस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ गुरुवार को बाल-बाल बच गए। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को मुशर्रफ का काफिला एक पुल से गुजर ही पाया था कि पुल पर विस्फोट हो गया। डॉन ऑनलाइन के मुताबिक, फैजाबाद में पुल पर गुरुवार की सुबह विस्फोट तब हुआ जब मुशर्रफ रावलपिंडी स्थित आर्म्ड फोर्सेज इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्डियोलॉजी (एएफआईसी) से चाक शाहजाद स्थित अपने फार्महाउस की ओर जा रहे थे। एक फुटपाथ के पास की एक पाइपालाइन में लगभग चार से छह किलोग्राम विस्फोटक रखा गया था। विस्फोट इतना जोरदार था कि जमीन में एक फुट गहरा गड्ढा हो गया। पुलिस ने बताया कि मुशर्रफ को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया था। मुशर्रफ चाक शाहजाद में अपने फार्महाउस सुरक्षित पहुंच गए। पाकिस्तान सरकार ने फार्महाउस की सुरक्षा और कड़ी कर दी है। मुशर्रफ पर 2007 में संविधान निलंबित करने और आपातकाल लगाने के लिए देशद्रोह का आरोप लगाया गया है। दिल की बीमारी की चलते मुशर्रफ तीन महीनों से एफआईसी में भर्ती थे।

error: Content is protected !!