बर्लुस्कोनी ने दी मोंटी सरकार गिराने की धमकी

इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने शनिवार को यह कहकर सभी को चौंका दिया कि अभी राजनीति छोड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है। मंगलवार को ही उन्होंने कहा था कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। चार बार प्रधानमंत्री रहे बर्लुस्कोनी ने शनिवार को कहा, ‘मैं न्याय प्रणाली में सुधार के लिए मैदान में बना रहूंगा, ताकि जो मेरे साथ हुआ वह किसी और नागरिक के साथ न हो।’ उन्होंने मौजूदा सरकार को गिराने की धमकी भी दे डाली।

बर्लुस्कोनी ने कहा कि उनका दल मारियो मोंटी की सरकार से समर्थन वापस ले सकता है। इससे इटली अप्रैल में होने वाले राष्ट्रीय चुनाव से पहले ही राजनीतिक संकट की स्थिति में पहुंच सकता है। उन्होंने कहा, ‘वह अगले कुछ दिन में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर तय करेंगे कि सरकार से तत्काल समर्थन वापस ले लिया जाए या चुनाव के तय समय तक जारी रखा जाए।’

इटली की अदालत ने शुक्रवार को ही उन्हें टैक्स में धांधली कर गैरकानूनी तरीके से पैसा बनाने के जुर्म में सजा सुनाई थी। हालांकि, उन पर पांच साल तक किसी भी पद के लिए चुनाव नहीं लड़ने पर भी पाबंदी लगाई गई है, लेकिन यहां हर मामले के आदेश को अंतिम मानने के लिए दो स्तर से पारित होना जरूरी होता है। इसलिए अभी अंतिम फैसला आने में काफी वक्त लगने की आशंका है और चुनाव अगले साल अप्रैल में होने हैं। हालांकि बर्लुस्कोनी इससे पहले भी कई बार राजनीति में आने-जाने संबंधी बातें कहते रहे हैं।

error: Content is protected !!