अभी तक आपने गाड़ियों के चलने पर उनकी बैट्री खुद चार्ज होते देखी होगी, लेकिन अब एक कंपनी ने कारों के लिए ऐसा टायर बनाया है, जिसमें चलते-चलते हवा भी खुद ही भर जाएगी।
कंपनी का दावा है कि इससे ईधन की बचत होगी, क्योंकि गाड़ी में हवा कम होने पर ईधन की खपत ज्यादा होती है। अपनी तरह का यह अनोखा टायर गुडईयर नाम की कंपनी ने बनाया है। टायर के ऊपरी हिस्से में एक वाल्व लगाया गया है, जो गाड़ी में वजन के अनुसार हवा का दाब बनाए रखता है।
टायर के घूमने के साथ ही इसकी ट्यूब फैल जाती है और वाल्व के जरिए हवा बाहर-भीतर जाती रहती है। फिलहाल नवंबर से इन्हें परीक्षण के लिए उत्तरी अमेरिका की सड़कों पर उतारा जाएगा।