सविता की मौत की जांच, तीन डॉक्टर हटाए गए

लंदन। आयरलैंड में भारतीय महिला दंत चिकित्सक सविता हलप्पनावर की मौत की जांच करने वाले दल से तीन डॉक्टरों को हटा दिया गया है। ये तीनों डॉक्टर गैलवे यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल से हैं। आयरिश डॉक्टरों ने चिकित्सकीय आधार के बजाय कैथोलिक देश को वरीयता देते हुए सविता के गर्भपात से इन्कार कर दिया था, जिसके बाद 28 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई थी।

इस मामले की जांच के लिए सात सदस्यीय दल बनाए जाने के कुछ घंटों के भीतर ही आयरलैंड के प्रधानमंत्री एंडा कैनी ने संसद में इन डॉक्टरों को दल से हटाए जाने की घोषणा की। सविता के पति प्रवीन हलप्पनावर ने जांचकर्ताओं को अपनी पत्‍‌नी के मेडिकल रिकॉर्ड दिखाने से इन्कार कर दिया था क्योंकि गैलवे हॉस्पिटल के तीन वरिष्ठ डॉक्टर इस जांच दल का हिस्सा थे। कैनी ने कहा, ‘यह तीन डॉक्टर जांच दल का हिस्सा नहीं होंगे। इनकी जगह उन लोगों को शामिल किया जाएगा जिनका अस्पताल से कोई संबंध न हो।’ आयरिश प्रधानमंत्री ने कहा कि यह फैसला सविता के पति और परिवार पर इस घटना के दुखद प्रभाव और जनहित में लिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सविता की मौत से जुड़े हालातों का पता इस जांच के जरिए लगाया जा सकेगा।

error: Content is protected !!