पाक में शियाओं के जुलूस में आत्मघाती हमला, 23 मरे

पाकिस्तान में तालिबान आतंकियों ने शियाओं पर हमले तेज कर दिए हैं। इसी क्रम में सर्वाधिक सुरक्षित माने जाने वाले रावलपिंडी शहर में आत्मघाती तालिबान हमलावर ने गुरुवार को शियाओं के मुहर्रम जुलूस को निशाना बनाते हुए भीषण विस्फोट किया, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई और 68 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने बुधवार मध्य रात्रि के कुछ समय पहले स्वयं को उस समय विस्फोट से उड़ा लिया, जब लोगों ने उसे जुलूस में प्रवेश करने से रोका। यह जुलूस इमामबाड़े की ओर जा रहा था।

इससे पहले बुधवार को भी कराची में इमामबाड़ा के बार हुए दो बम धमाकों में दो व्यक्ति मारे गए थे और 16 अन्य घायल हो गए थे। पाकिस्तान तालिबान ने रावलपिंडी और कराची में हुए हमलों की जिम्मेदारी ली है। तालिबान के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया, ‘शियाओं के साथ उनका आस्था का टकराव है। तालिबान इन्हें निशाना बनाता रहेगा।’

इस बीच, आतंकवादियों ने बुधवार को पश्चिमोत्तर क्षेत्र स्थित बन्नू में एक वरिष्ठ अधिकारी सहित चार पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं दक्षिण पश्चिम क्वेटा में सुरक्षा बलों के एक वाहन को निशाना बनाकर सड़क किनारे किए गए बम विस्फोट में पांच व्यक्ति की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।

error: Content is protected !!