पाक में भारतीय मॉडलों के विज्ञापन पर लगेगी रोक!

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक संसदीय समिति ने उन विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है जिनमें भारतीय मॉडल शामिल हैं। इसके साथ ही टीवी पर महिला न्यूज एंकरों के लिए सिर ढककर रखना अनिवार्य करने की सिफारिश की भी गई है।

यह सिफारिश सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से संबंधित एक स्थायी समिति ने की है। इश बैठक में पाकिस्तान के सूचना मंत्री कमर जमा कैरा भी मौजूद थे। भारतीय मॉडलों संग वाले विज्ञापन पर प्रतिबंध की सिफारिश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कैरा ने कहा कि मामला कोर्ट में है। इस लिए बेहतर होगा कि हम कोर्ट के फैसले का इंतजार करें। हालांकि उन्होंने समिति की इस बात पर सहमति जताई कि पाकिस्तानी संस्कृति को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, कटरीना कैफ, काजोल, शिल्पा शेट्टी और करीना कपूर कई उत्पादों का विज्ञापन करते हैं जिन्हें पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर दिखाया जाता है।

error: Content is protected !!