चीन : अंडरगार्मेंट फैक्ट्री में जबरन लगाई आग से 14 मरे

चीन के दक्षिणी भाग में अंत:वस्त्रों का निर्माण करने वाली एक फैक्टरी में आग लगने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई।

प्रांतीय सरकार की आपातकाल प्रबंधन कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, गुआंगदोंग प्रांत के छाओनान जिले में आज दोपहर एक पैक्टरी में आग लग गई जिस पर आधे घंटे में काबू पा लिया गया ।

हादसे के बाद जांच में पाया गया कि यह आग किसी ने जानबूझकर लगायी थी। शक के आधार पर लियु नाम के व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

error: Content is protected !!