सीरिया में फिर हिंसा, 90 की मौत

सीरिया में एक बार फिर बशर अल असद सरकार की सेना और विद्रोहियों के बीच जंग छिड़ गई है। सीरिया के हमा प्रांत के हलफाया कस्बे में एक बेकरी पर हुए सरकारी हवाई हमलों में 90 लोगों की मौत हो गई।

विपक्षी कार्यकर्ताओं के मुताबिक इस हमले में अब तक नब्बे लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। बताया जाता है कि यह हमला उस वक्त किया गया जब लोग बेकरी में ब्रेड और आटा लेने गए थे।

गौरतलब है कि सीरिया में पिछले 21 महीने से सरकार के खिलाफ नरसंघार जारी है। इस हमले में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल थे। विपक्षी कार्यकर्ताओं ने इस इलाके में काफी समय से ही कब्जा बनाकर रखा था और सीरियाई सेना इस जगह पर अपना नियंत्रण बनाने का प्रयास कर रही है।

error: Content is protected !!