अमेरिकी संसद में मोदी की वाहवाही

गुजरात विधानसभा में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने वाले मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका से बधाई मिली है। अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन सांसद एरॉन स्कॉक ने मोदी को बधाई देते हुए कहा कि गुजरात में कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी ने यह जीत विभिन्न समुदाय के मतदाताओं के एकसाथ उनके पक्ष में आने से हासिल की।

स्कॉक ने कहा, ‘अध्यक्ष महोदय, मैं आज नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री चुने जाने को सम्मान देने के लिए खड़ा हुआ हूं।’ दूसरे सबसे कम उम्र के सांसद स्कॉक (31) ने कहा कि मोदी ने अपने राज्य का शासन सभी को आर्थिक संपन्नता के उद्देश्य के साथ चलाया। पिछले दो कार्यकाल के दौरान उन्होंने खुद को साबित किया। इस बार उन्हें हर समुदाय, धर्म, शैक्षिक स्तर और हर आयु वर्ग के लोगों से वोट मिले। उन्होंने लोगों को बांटने वाले मुद्दों के बजाय एकजुट करने वाले मसलों को आधार बनाया। मोदी चुने गए लोगों से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारियों को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं।

उन्होंने अपने पद का इस्तेमाल उन योजनाओं का पक्ष लेने में किया, जिनसे गुजरात की आर्थिक स्थिति बेहतर हो। नतीजतन उनके पिछले दो कार्यकाल में गुजरात ने तरक्की की। गुजरात में कारोबार, रोजगार और लोगों का जीवनस्तर बढ़ा। मोदी के नेतृत्व में हासिल की गई सफलता को भारत में ही नहीं, विदेशों में भी सराहना मिली है।

error: Content is protected !!