अभिनेत्री विंसलेट के पति की अर्धनग्न तस्वीर के प्रकाशन पर रोक

लंदन हाई कोर्ट ने प्रतिष्ठित अखबार ‘द सन’ को ब्रिटिश अभिनेत्री केट विंसलेट के पति के नेड रॉकनरोल की अर्धनग्न तस्वीरों को न छापने का आदेश दिया है। हालांकि, रॉकनरोल की तस्वीरों के प्रकाशन पर रोक लगाने के अपने फैसले पर कोर्ट आगे की तय तारीख पर स्पष्टीकरण देगा।

द सन ब्रिटिश अभिनेत्री के पति की पिछले कुछ साल पहले एक निजी ड्रेस पार्टी के दौरान ली गई तस्वीरों को प्रकाशित कर रहा था, जिस पर रोक लगाने को लेकर रॉकनरोल ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

error: Content is protected !!