हद हो गई। पहले चोरी फिर सीना जोरी। पाकिस्तान सेना चीफ अशफाक परवेज कियानी ने अपने सैनिकों को हर धमकी के खिलाफ तैयार रहने की नसीहत दी है। सेनाध्यक्ष ने धमकी प्रत्यक्ष हो चाहे अप्रत्यक्ष सैनिकों को मुंह तोड़ जवाब देने की जरूरत का संदेश दिया।
जनरल कियानी सियालकोट में आर्मी की तैयारी को देखने गए हुए थे। जब धमकी का मतलब पूछा गया तो एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि धमकी से तात्पर्य लो इंटेंसिटी से लेकर हमले तक का है। पाक सेना 2009 से अज्म ए नउ सीरिज के तहत युद्ध अभ्यास कर रहे हैं। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि हम हर धमकी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
कुछ समय से सैनिक मुल्तान, लाहौर, करांची, बहावलपुर में एक्सरसाइज कर रहे थे। पाक सेना को और सुदृढ़ करने के प्रोग्राम चल रहे थे। पिछले चार साल से चल रहे इस नये कॉन्सेप्ट के मुताबिक किसी भी धमकी के मद्देनजर तेजी से सैनिकों को तैयार किया जा सके। पाकिस्तानी सेना किसी भी हमले और फायरिंग से इनकार करते हुए भारत पर आरोप लगा रही है कि भारत प्रोपगेंडा कर रहा है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि भारतीय सैनिकों ने रविवार को पाकिस्तान की चौकी पर हमला किया था जिसमें नाइक असलम नामक पाक सैनिक की मौत हो इस तरफ से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए भारत प्रोपगेंडा कर रहा है।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने कल दो भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी। इस मामले में भारत सरकार ने पाकिस्तान से सख्त विरोध दर्ज कराया है। सैनिकों की हत्या के मामले पर भारत सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तान से जांच करने को कहा है।