रूस में इस्कॉन मंदिर खाली कराने पर भारत सक्रिय

रूस में एक इस्कॉन मंदिर खाली कराने के नोटिस पर विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारतीय मिशन इस संबंध में रूसी अधिकारियों के साथ संपर्क में बना हुआ है।

मास्को के स्थानीय प्रशासन ने वहां स्थित एक इस्कॉन मंदिर को खाली करने के लिए 15 जनवरी तक की अंतिम समय सीमा दी है। रूस में इस तरह का यह पहला विवाद नहीं है। पिछले साल साइबेरियाई शहर तोम्स्क में भागवत गीता के रूसी अनुवाद पर रोक लगाने के लिए एक याचिका भी दाखिल की गई थी।

याचिका में अनुवाद को सामाजिक सौहा‌र्द्र को नुकसान पहुंचाने वाला बताया गया था। तब भी मामले में भारत को दखल देना पड़ा था।

Comments are closed.

error: Content is protected !!