अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उत्तर अफ्रीका से आतंकवाद के राक्षस को खत्म करने के लिए उनका देश अल्जीरिया को हरसंभव मदद देने के लिए तैयार हैं। ओबामा ने व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक लिखित बयान में कहा कि अमेरिकी जनता की संवेदनाएं और प्रार्थनाएं अल्जीरिया में आतंकी हमले में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों के साथ है। गौरतलब है अल्जीरिया में आतंकियों ने सहारा रेगिस्तान में स्थित एक गैस संयंत्र में सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया था। बंधकों को छुड़ाने के लिए सेना की कार्रवाई में सभी आतंकी मारे गए, लेकिन इस घटना में 23 बंधकों को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। मारे गए बंधकों में अधिकांश विदेशी नागरिक हैं। ओबामा ने कहा कि इस दुखद घटना के लिए पूरी तरह आतंकी जिम्मेदार हैं। हम पूरी तरह अल्जीरिया सरकार के संपर्क में हैं और उसे हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार हैं। साथ ही, हम उस क्षेत्र से आतंकवाद के दानव को उखाड़ फेंकने के लिए अपने सभी मित्र देशों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह हमला इस बात का प्रमाण है उत्तर अफ्रीका में अल कायदा और दूसरे आतंकी संगठन खतरा बने हुए हैं। आने वाले दिनों में हम अल्जीरिया सरकार से इस घटना की पूरी जानकारी लेंगे, ताकि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो।
