दूसरी पारी में अप्रवासन नीति में सुधार पर जोर देंगे ओबामा

राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी दूसरी पारी में अमेरिका की तरफ भारत सहित अन्य देशों की प्रतिभाओं को आकर्षित करने के लिए अप्रवासन नीति में सुधार पर जोर देंगे। उन्होंने इसकी घोषणा सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह में की। चार साल पहले अमेरिका के अश्वेत राष्ट्रपति बनकर इतिहास रचने वाले बराक ओबामा ने सोमवार को व्हाइट हाउस में दूसरी पारी की शुरुआत की। राजधानी स्थित यूएस कैपिटॉल पर ओबामा ने दूसरे कार्यकाल के लिए दो दिन में दूसरी बार शपथ ली। 51 वर्षीय ओबामा को मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर ओबामा ने कहा कि जब तक हम क्षमतावान और प्रतिभाशाली अप्रवासियों को मौका और नौजवान छात्रों और इंजीनियरों को अपने यहां रोजगार नहीं देते, तब तक हमारा उद्देश्य अधूरा रहेगा। उन्होंने भारत का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के लोगों ने मौजूदा अप्रवासन नीति से सबसे ज्यादा प्रभावित होने की शिकायत की है। राष्ट्र को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा कि अप्रवासन में सुधार उनकी दूसरी पारी में प्राथमिकता में रहेगा।

शपथ ग्रहण समारोह में परिवार के सदस्यों के अलावा कांग्रेस के सदस्य, मित्र और हजारों की संख्या लोग मौजूद थे। हालांकि अमेरिकी संविधान के मुताबिक ओबामा ने एक दिन पहले ही औपचारिक तौर पर शपथ ले ली थी। लेकिन रविवार होने के कारण सरकारी दफ्तर बंद थे, ऐसे में उन्हें सोमवार को दूसरी बार शपथ की रस्म पूरी करनी पड़ी। इसके पहले छह अन्य राष्ट्रपतियों के शपथ ग्रहण समारोहों में ऐसा हुआ था।

error: Content is protected !!