पूर्व खुफिया प्रमुख के एक दावे से पूरे अमेरिका में खलबली मच गई है। इसमें कहा गया है कि ड्रोन से विमान पर हमला कर आतंकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और अन्य अमेरिकी नेताओं की हत्या कर सकते हैं।
ओबामा के पहले कार्यकाल में राष्ट्रीय खुफिया निदेशक रहे सेवानिवृत्त एडमिरल डेनिस ब्लेयर ने कहा है कि ड्रोन की तकनीक पूरी दुनिया तक पहुंच गई है। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि आतंकियों पर हमला करने और उन्हें मारने के लिए ड्रोन पर अत्यधिक निर्भरता का दांव हमारे लिए उल्टा भी पड़ सकता है।
संवाददाताओं से बातचीत में ब्लेयर ने कहा कि वह ऐसा महसूस करते हैं कि यदि अल कायदा ने ड्रोन विकसित कर लिया तो वे सबसे पहले इसका प्रयोग राष्ट्रपति, वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य नेताओं की हत्या के लिए करेंगे। उन्होंने कहा कि संभव है कि आतंकी गुट अब वरिष्ठ अधिकारियों को मारने के लिए उच्च तकनीक वाले राइफल या विस्फोटकों से लदे ट्रक का इस्तेमाल न करें और खुफिया तंत्र की आंखों से बचकर ड्रोन का तकनीक हासिल कर लें। ब्लेयर ने कहा कि यदि ऐसा हुआ तो अमेरिका को रक्षात्मक कदम उठाने होंगे। हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन में सर्विलांस और कई अन्य तकनीक लगे हुए हैं जिससे इसके गलत हाथों पर पड़ने का खतरा काफी कम है। ब्लेयर ने कहा, लेकिन यदि यह आतंकी गुट के हाथ में पड़ गया तो वे इसका इस्तेमाल देश में कहीं भी कभी भी कर सकते हैं।