पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर प्रांत में शनिवार को तालिबानी आतंकियों की ओर से सुरक्षा बलों के चेक पोस्ट पर हमले में 31 लोगों की मौत हो गई है।
बताया जाता है कि शनिवार सुबह सुरक्षा बल के जवान और तालिबानी आतंकियों के बीच जबरदस्त संघर्ष शुरू हुआ। इस हमले में आतंकियों ने खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल किया था। हालांकि जवानों ने भीषण संघर्ष के दौरान खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मारवात जिले के सेराई नोरांग इलाके में स्थित इस जांच चौकी पर किए गए हमले में आतंकियों से काफी देर तक मोर्चा लिया।
सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इस हमले में 12 आतंकवादी मारे गए हैं। चार आतंकवादियों के शव सुरक्षा बलों के कब्जे में हैं, जिनमें से दो आत्मघाती जैकेट पहने हुए थे। इस हमले में फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के छह जवान मारे गए हैं जबकि आठ अन्य घायल हो गए हैं। अधिकारी ने बताया कि घायलों को पेशावर के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तहरीके तालिबान के प्रवक्ता अहसनुल्ला अहसन ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया है कि इस हमले में चार आत्मघाती बम हमलावर शामिल थे। उसने कहा कि अमेरिकी ड्रोन हमले के विरोध में यह हमला किया गया है जिसमें पाकिस्तानी सेना मदद कर रही है।