खत्म होने की कगार पर है अल कायदा : ओबामा

BarackObama 2013-2-9अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अल कायदा खत्म होने के रास्ते पर है और यह उनके प्रशासन के आतंकी गुटों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के कारण हुआ।

अमेरिकी रक्षामंत्री लियोन पेनेटा के विदाई समारोह के दौरान ओबामा ने कहा, हमने अल कायदा को हार की कगार पर ला दिया है और उससे जुड़े समूहों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।

ओबामा ने सीआईए निदेशक और फिर बाद में रक्षामंत्री के तौर पर पेनेटा की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि अल कायदा और उससे संबद्ध सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ओबामा ने पेनेटा की प्रशंसा में कहा, अल कायदा के खिलाफ सीआईए की जिस तरह आपने अगुवाई की, उसे याद रखा जाएगा। लादेन का खात्मा हुआ। इराक में युद्ध समाप्त हुआ और अफगानिस्तान में युद्ध खत्म होने के बाद हमारे सैनिक घर वापस आ रहे हैं।

error: Content is protected !!