आतंकी गुटों की धमकी, भारत से अफजल की मौत का लेंगे बदला

aatankइस्लामाबाद। भारत की संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी पर लटकाए जाने के बाद पाकिस्तानी आतंकियों ने धमकी दी है कि वे इसका बदला लेंगे। इसमें लश्कर और जैश-ए मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन भी शामिल हैं। इन संगठनों ने जम्मू-कश्मीर में जिहादी गतिविधियों को बढ़ाने की भी घोषणा की है। नेशनल प्रेस क्लब में यूनाइटेड जिहाद काउंसिल द्वारा अफजल को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित समारोह में यह एलान किया गया। इस दौरान लश्कर, जैश, अल बद्र, जमायत-उल मुजाहिदीन, हरकत-उल मुजाहिदीन, यूनाइटेड जिहाद काउंसिल के आतंकियों ने भारत विरोधी नारे लगाए। पिछले चार वर्षो में यह पहला मौका है जब प्रतिबंधित संगठनों ने पाकिस्तान की राजधानी में एस तरह कोई सार्वजनिक बैठक सभा की।

इससे पहले आतंकी संगठन लाहौर और रावलपिंडी में ऐसी सभाएं करते रहे हैं। जमायत नेता मुफ्ती असगर ने कहा कि हम भारत से बदल जरूर लेंगे। सैय्यद सलाउद्दीन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का मसला सिर्फ जिहाद से ही सुलझाया जा सकता है।

error: Content is protected !!