लंदन। ब्रिटिश सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद ब्रिटिश राज परिवार की बहू केट मिडलटन की आंतरिक तस्वीरें छपने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इटली की मैगजीन ‘ची’ ने फिर से यह प्रयास किया है। इस बार मां बनने जा रही केट की कैरिबियाई द्वीप में बिकनी पहनकर घूमने की तस्वीरें जारी करने की खबरें सामने आई हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी पब्लिकेशन ने पिछले साल सितंबर में केट की विलियम के साथ टॉपलेस तस्वीरें प्रकाशित की थी। बताया जाता है कि मोंडाडोरी ग्रुप ने अपनी मैगजीन के पहले पेज पर केट की बिकनी पहनी हुई फोटो जारी की है। एक फोटो में केट नीले रंग की बिकनी पहनकर पानी में हैं और दूसरे में वह विलियम की बांहों में समाई हुई हैं।