वेटिकन से विदा हुए पोप, खुद को बताया तीर्थयात्री

pope-benedict-xvi-pledges-loyalty-to-his-successor 2013-3-1वेटिकन सिटी। पोप बेनेडिक्ट 16वें अपने उत्तराधिकारी का बिना शर्त आज्ञापालन का संकल्प लेकर गुरुवार को वेटिकन से विदा हो गए। दुनिया के 1.2 अरब कैथोलिक ईसाइयों के धार्मिक प्रमुख का आखिरी दिन ऐतिहासिक रहा क्योंकि दो हजार साल से चले आ रहे इस सर्वोच्च पद से इस्तीफा देने वाले वह दूसरे धार्मिक नेता रहे। पिछले छह सौ साल में पद छोड़ने वाले वह पहले धर्म गुरु हैं। मार्च में ही नए पोप का चुनाव किया जाएगा।

अगले महीने नए पोप का चुनाव किया जाएगा तब तक कॉलिज ऑफ कार्डिनल के प्रमुख कार्डिनल टारसिसीओ बरटोन दुनिया के करीब 120 करोड़ रोमन कैथोलिक लोगों के धर्मगुरु कहलाएंगे। वेटिकन के कार्डिनलों से विदा लेते हुए उन्होंने कहा कि अब आपके बीच भविष्य के पोप भी हैं जिनसे मैं बिना शर्त आज्ञा पालन और सम्मान देने का वादा करता हूं। 85 वर्षीय पोप ने कहा कि ईश्वर को उसका नाम सार्वजनिक करने दें जिन्हें उन्होंने चुना है।

वह इटली की वायुसेना के सफेद हेलीकॉप्टर से राजधानी से दक्षिण में स्थित पोप के ग्रीष्मकालीन आवास के लिए रवाना हुए। वह अभी अस्थायी रूप से वहीं रहेंगे। हेलीकॉप्टर ने जब वेटिकन सिटी के ऊपर चक्कर लगाया तो सेंट पीटर्स गिरिजा घर (बसिलिक) और पूरे रोम के चर्चो की घंटियां बज उठीं। पोप ने पद छोड़ने के बाद कहा कि अब वे केवल एक तीर्थयात्री हैं, जो इस पृथ्वी पर अपने आखिरी चरण की तीर्थयात्रा शुरु कर रहा है। कासल गैंडोल्फ पहुंचकर पोप ने लोगों की भीड़ का अभिवादन किया और दोस्ती के लिए धन्यवाद किया।

पोप के अब प्रशासनिक अधिकार नहीं होंगे और वो परंपरागत लाल जूते और गोल्ड फिशमैन रिंग को भी छोड़ देंगे। ये माना जा रहा है कि सोमवार को वेटीकन में 115 कार्डिनल की बैठक होगी जिसमें नए पोप के चुनाव को लेकर योजना बनाई जाएगी। ट्विटर पर दिए गए अपने अंतिम संदेश में पोप ने अपने श्रद्धालुओं का प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया। पोप का पद छोड़ने के बाद बेनेडिक्ट सोहलवें अवकाशप्राप्त पोप कहलाएंगे। उनकी हिज होलीनेस की पदवी बरकरार रहेगी।

वो अपने मूल नाम योसेफ रात्सिंगर के बजाय बेनेडिक्ट सोलहवें के नाम से ही जाने जाएंगे। पोप बेनेडिक्ट सोहलवें 1415 में ग्रेगोरी बारहवें के बाद पद छोड़ने वाले पहले पोप हैं। पोप के कार्यकाल में ही चर्चो में सेक्स स्कैंडल के मामले सामने आए।

 

error: Content is protected !!