केपटाउन। भले ही होली अभी दूर है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की राजधानी केपटाउन में होली के रंग उडऩे शुरू हो गए हैं। यह महोत्व करीब पांच हजार लोगों की मेहनत का नतीजा है। युवाओं ने फेसबुक पर एक मुहिम चलाकर लोगों को होली मनाने के लिए प्रेरित किया और इसे एक समारोह का रूप दिया।
अब जब होली आने में कुछ ही दिन बचे हैं तो रंगों से जुड़ी कुछ जानकारियां हमारे लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। इस होली पर ऐसा कौन सा रंग इस्तेमाल करें जो आपके व्यवसाय, नौकरी एवं पेशों के लिए लाभदायक हो। जी हां, यह भी संभव है रंगों का चयन अपने आय स्रोत के अनुकूल करने से आप अपने लाभ को बढ़ा सकते हैं तथा मान-प्रतिष्ठा भी अर्जित कर सकते हैं।