लंदन। ब्रिटेन के शाही परिवार में देश की भावी बागडोर संभालने वाला राजा होगा या रानी इसकी अटकलें ब्रिटेन समेत पूरी दुनिया में लगाई जा रही हैं। जुलाई में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली ब्रिटेन के क्राउन प्रिंस विलियम की पत्नी केट मेडलटन ने इस शाही राज को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में गलती से खोल दिया। तोहफे में एक सफेद टेडी बीयर मिलते ही वह अचानक बोल पड़ीं कि वह इसे अपनी डॉ. यानी बेटी को देंगी। टेलीग्राफ में प्रकाशित खबर के मुताबिक ग्रिम्जी लिंकनशायर पोर्ट स्थित नेशनल फिशिंग हेरिटेज सेंटर में अपने आधिकारिक दौरे पर 31 वर्षीय डचेज ऑफ केम्ब्रिज केट को जब एक महिला ने सफेद रंग का टेडी बीयर भेंट किया तो उन्हें मुस्कुराकर धन्यवाद दिया। और कहा कि यह मैं अपनी बेटी को जरूर दूंगी।
इस पर उन्हें टेडी देने वाली महिला डायना बरटन ने चौंक कर पूछा कि उन्हें बेटी होने वाली है। इस पर केट को तुरंत अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं बता रही हैं। लेकिन उनके मुंह से निकले डॉटर के डी अक्षर ने अपना काम कर दिया था। बरटन के बगल में खड़ी 67 वर्षीय सांड्रा कुक ने कहा कि उन्होंने भी केट के अल्फाज साफ सुने और बात अधूरी छोड़ते हुए उन्होंने खुद को रोक भी लिया।
दो हजार लोगों की भीड़ में केट हर किसी से मिल रही थीं। इससे पहले उन्होंने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के दौरान कहा कि उनका बेबी उन्हें पेट में बहुत लात मारता है। केट ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि महारानी बनने के लिए उन्हें अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि इस दौरे में एक भूरा हॉब कोट पहन कर केट ने पेट के उभार को छिपाने में कामयाब रहीं। उल्लेखनीय है कि केट के मुंह से निकली बेटी की बात अब ब्रिटिश अखबारों की सुर्खियां बन चुकी है। उल्लेखनीय है कि महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय के बाद उनके पोते प्रिंस विलियम ही राजगद्दी पर बैठेंगे।