कई अमीर लोग अपनी अमीरी के किस्से किसी को भी नहीं बताना चाहते। कुछ लोग कभी भी सार्वजनिक तौर पर अपने बड़े सपने और निजी जिंदगी के राज खोलना पसंद नहीं करते हैं।
लेकिन सऊदी शाही घराने के राजकुमार अल-वलीद बिन तलाल दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स से नाराज चल रहे हैं। दरअसल फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा अमीरों की सूची में उन्हें 20 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 26वें स्थान पर रखा है। राजकुमार ‘तलाल’ ने इससे नाराज होकर अमीरों की सूची का बहिष्कार करने की धमकी दे डाली है। उनका कहना है कि मेरे पास इतनी कम दौलत नहीं है, जिससे मैं अमीरों की सूची में इतना पीछे तक खिसक जाऊं।
उन्होंने दावा किया है कि उनके पास 29.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। सऊदी किंग के भतीजे ‘अल-वलीद ने मैगजीन से कहा है कि उन्होंने लंदन के सवॉय होटल, एपल, सिटी ग्रुप और न्यूज कॉर्प में लगे पैसे का सही मूल्याकंन नहीं किया है। इस हिसाब से उन्हें अमीरों की सूची में 10वें स्थान पर होना चाहिए। उन्होंने मैगजीन के संपादक स्टीव फोर्ब्स को उनका नाम लिस्ट से हटाने की चिट्ठी तक लिख दी है। इस सूची में पहला नाम मेक्सिको के कार्लोस स्लिम का है। उनकी अनुमानित संपत्ति 73 बिलियन डॉलर आंकी गई है।
यहां हम आपको बताते चले कि सऊदी शाही परिवार के सदस्य 57 वर्षीय अल वलीद बिन एक बिजनेसमैन और बड़े निवेशक हैं। वे किंगडम हॉल्डिंग कंपनी के फाउंडर और सीईओ हैं। अरेबियन बिजनेस वर्ल्ड में वे सबसे प्रभावशाली अरबी व्यक्ति माने जाते हैं। पहली पत्नी दलाल बिन्त साउद बिन अब्दुलजीज को तलाक देने के बाद उन्होंने राजकुमारी अमीरा से शादी कर ली। पहले शादी से उन्हें दो बच्चे हैं।
दो सुपर यॉट, दुनिया के सबसे बड़े प्राइवेट जेट और 300 से भी अधिक कारों (इसमें कई रॉल्स रॉयस, फेरारी लेम्बोर्गिनी भी शामिल है) के मालिक अलवलीद ने राजकुमारी अमीरा अल तवील से शादी की है। वे 29 साल की हैं