बीजिंग . चीन के युन्नान प्रांत में रविवार को आए 5.5 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं और 3,200 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं । इनमें से 700 पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं । सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार म्यांमार से सटे युन्नान प्रांत में यह भूकंप आया। “युन्नान प्रोविन्शियल सिविल अफेयर्स डिपार्टमेंट” का कहना है कि भूकंप से एर्यूआन में करीब 55,000 लोग प्रभावित हुए हैं । प्रभावित क्षेत्रों में राहत के लिए 6,000 टेंट, कंबल और कोट भेजे हैं । प्रांत के भूकंप विभाग ने “तीसरे दर्जे” की अपातस्थिति घोषित की है। भूकंप के बाद भी 34 झटके महसूस किए गए।