तेहरान। ईरान की सरकार ऑस्कर विजेता फिल्म ‘आरगो’ को लेकर हॉलीवुड के खिलाफ केस करने पर विचार कर रही है। यह फिल्म ईरानी बंधक प्रकरण को केंद्र में रखकर बनाई गई थी।
स्थानीय अखबारों के मुताबिक फ्रांसीसी वकील इसाबेल कातांत पेये इस संबंध में ईरानी अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। इसको लेकर विचार किया जा रहा है कि कैसे और कहां मुकदमा किया जाए।
ईरानी अधिकारियों ने पिछले महीने ही ‘आरगो’ को खारिज करते हुए इसे सीआईए के पक्ष में बनाई गई फिल्म और ईरान के खिलाफ दुष्प्रचार करार दिया था।
निर्देशक बेन एफलेक की फिल्म ‘आरगो’ को 85वें अकादमी अवॉर्ड समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला था। हालांकि फिल्म के अभिनेता और निर्देशक को सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में नामांकित नहीं किया गया था।
यह फिल्म 1979 में तेहरान स्थित अमेरिकी दूतावास में बंधक बनाए गए छह अमेरिकी नागरिकों को बचाने की पृष्ठभूमि पर आधारित है।