तुमसे शादी न कर सका तो पादरी बन जाऊंगा ब्यूनस आयर्स, । दुनिया भर से आए 115 कार्डिनलों ने अर्जेटीना के जॉर्ज मारियो बर्गोलियो को नया पोप चुना। पूरी दुनिया टकटकी लगाए देख रही थी कि कौन बनता है नया पोप। नये पोप के बनते ही अब उनसे जुड़ी प्राइवेट बातें भी सामने आने लगीं हैं। पोप के बचपन के प्यार ने अब इनके इजहार का पोल खोल दिया है।
पोप फ्रांसिस के साथ पलने-बढ़ने वाली अर्जेटीना की एक महिला ने उनके एक पुराने प्रेम पत्र को सार्वजनिक किया है। 76 वर्षीय अमालिया डेमोंटे ने कहा है कि उन्हें बर्गोलियो से 12 साल की उम्र में ही लगाव हो गया था। अमालिया कहती हैं, जो खत बर्गोलियो ने उनके लिए छोड़ा था उसमें उन्होंने लाल छत वाले सफेद घर का चित्र बनाया था और लिखा था, इसे मैं तब खरीदूंगा, जब हम शादी करेंगे। यदि मैं तुमसे शादी नहीं कर सका तो पादरी बन जाऊंगा। अमालिया आज भी उस जगह से सिर्फ चार घर दूर रहती हैं, जहां बर्गोलियो पले-पढ़े हैं।