ढाका। बांग्लादेश के पूर्वी हिस्से में आए शक्तिशाली तूफान से दर्जनों गांव प्रभावित हुए हैं। इसमें 20 लोगों की मौत हो गई है और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। शुक्रवार को आए इस तूफान ने ब्राह्माणबारिया सदर, बिजयनगर और अखूरा उप-जिला के 20 गांवों में भीषण तबाही मचाई। तूफान के कारण राजधानी व चटगांव, सिलहेत और नोआखाली के बीच रेल यातायात ठप हो गया है। डेली स्टार की खबर के मुताबिक तूफान से ब्राह्माणबारिया की जेल ध्वस्त हो गई जिसमें एक सुरक्षा कर्मी मारा गया।
बार्डर गार्ड बांग्लादेश की 12वीं बटालियन के कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल मकसुदुल आलम ने कहा कि सीमा रक्षक बल की नौ टीमें और स्वास्थ्य कर्मियों का एक दल राहत कार्य में जुटे हुए हैं। इसके अलावा सिविल डिफेंस अधिकारी और करीब 50 दमकलकर्मी भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।