वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ईरान के ऊर्जा और पेट्रो रसायन क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए और कड़े प्रतिबंध लागने की घोषणा की।
ओबामा ने कहा कि यह प्रतिबंध ईरान सरकार द्वारा अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का निर्वहन करने में विफल रहने के बाद उसे अलग- थलग करने के उद्देश्य से उठाए जा रहे हैं।
ओबामा ने एक बयान में कहा कि उन्होंने ईरान के ऊर्जा और पेट्रोरसायन क्षेत्रों के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने के लिए एक नए कार्यकारी आदेश को स्वीकृति दे दी है।