यंगून। म्यांमार के सबसे बड़े शहर यंगून के एक बाहरी इलाके में स्थित एक मदरसे में आग लगने से बच्चों सहित कम से कम 13 लोग मारे गए हैं। स्थानीय पुलिस के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था। हालांकि, इस देश में 20 मार्च से बौद्धों और मुसलमानों के बीच सांप्रदायिक हिंसा जारी है। इस हिंसा के दौरान दंगाइयों ने 1300 घरों को आग लगा दी। इस वजह से करीब नौ हजार से अधिक लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों के लिए पलायन करना पड़ा है। मई 2012 में, देश के पूर्वी प्रांत रखाइन में हुए सांप्रदायिक दंगों में 167 लोग मारे गए थे। म्यांमार में 89 प्रतिशत आबादी बौद्ध है और 4 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है।