दुबई। पत्नी से कहासुनी के बाद दुबई में रह रहे 27 वर्षीय एक भारतीय युवक ने कथित रूप से अपने अपार्टमेंट की बिल्डिंग के दसवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी।
स्थानीय मीडिया ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि यह घटना ज्यूमिएरा लेक क्षेत्र की है। रविवार को पहले दोनों के बीच काफी लड़ाई हुई। इसके बाद उसकी पत्नी फ्लैट से निकलकर कहीं चली गई। इधर, युवक ने दसवीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट से छलांग लगा दी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
दुबई पुलिस में आपराधिक जांच विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर खलील इब्राहिम अल मंसूरी के अनुसार, यह आत्महत्या है न कि हत्या। मंसूरी ने कहा कि शुरुआती जांच में ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला, जिसके आधार पर इसे हत्या माना जाए। अभी तक मृत व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस की ओर से जांच जारी है।