तेहरान। ईरान में मंगलवार को आए जबरदस्त भूकंप के कारण 37 लोगों की मौत हो गई और लगभग 850 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल 100 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.3 मापी गई है। भूकंप का उस क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रभाव था जहां विवादास्पद परमाणु संयंत्र हैं। भूकंप के घटके कुवैत की खाड़ी, कतर और यूएई में भी महसूस किए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुशहर से 90 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में काकी में भूकंप का केंद्र था। हालांकि परमाणु संयंत्रों को नुकसान नहीं पहुंचा है। राहत एवं बचाव कार्य की टीम प्रभावित इलाकों में भेज दी गई है।
बुशहर के गवर्नर फरीदून हसनवंद ने कहा कि घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था जा रही है। खोरमोज के एक गांव पूरी तरह से तबाह हो गया। इलाके की संचार एवं बिजली सप्लाई ध्वस्त हो गई है। गवर्नर ने बताया कि परमाणु संयंत्र पूरी तरह से सुरक्षित हैं। भूकंप के बाद अब तक 12 हल्के झटके महसूस किए जा चुके हैं। ईरान को भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है।
दुबई में झटके महसूस होने के बाद कई ऊंची इमारतों को खाली कराया गया। इसी तरह बहरीन में भी ऐसी ही अफरातफरी देखी गई।