नई दिल्ली। बुधवार को पाकिस्तान ने परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम मिसाइल हत्फ चार उर्फ साहिन एक का सफल परीक्षण किया। पाकिस्तानी सेना ने अपने बयान में कहा है कि करीब 900 किमी की मारक क्षमता वाली यह मध्यवर्ती रेंज की मिसाइल है। आपको बता दें कि इसके जद में भारत भी आ सकता है।
पाक सेना ने कहा है कि अपने सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए इस मिसाइल को शामिल कर लिया गया है। परीक्षण के वक्त पाकिस्तान के मिसाइल व्यवस्था से संबंधित बड़े अधिकारी मौजूद थे। रणनीतिक योजना विभाग के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाशप्राप्त) खालिद अहमद किदवई ने वैज्ञानिकों और सभी इंजीनियरों को बधाई दिया। बयान में यह नहीं बताया गया है कि परीक्षण कहां किया गया। रणनीतिक प्रतिष्ठानों के वैज्ञानिकों और सैन्य अधिकारियों को अपने संबोधन में किदवई ने उच्च स्तरीय मानकों और दक्षता के लिए बधाई दी।