मध्यम दूरी की मिसाइल लांच करने की तैयारी में उत्तर कोरिया

-ready-to-missile-testसियोल। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री युन बयुंग से ने बुधवार को कहा कि उत्तर कोरिया कभी भी मध्यम दूरी की मिसाइलें लांच कर सकता है।

एकीकरण और विदेश मामलों से संबंधित संसदीय बैठक में युन ने कहा, ‘अमेरिका और दक्षिण कोरिया की ओर से प्राप्त खुफिया सूचनाओं के मुताबिक उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल लांच करने की संभावना बहुत अधिक है। अनुमान है कि यह नए प्रकार का मुसुडैन मिसाइल है। इसकी मारक क्षमता करीब 3500 किलोमीटर है।’ शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह उत्तर कोरिया पर निर्भर करता है कि मिसाइल कितनी दूरी तक पहुंचेगा। चार अप्रैल को रक्षा मंत्री किम क्वान-जिन ने सांसदों से कहा था कि उत्तर कोरिया अपनी मध्यम दूरी की मिसाइलों को पूर्वी तट पर ले गया है। अनुमान है कि यह मिसाइल मुसुडैन है जो गुआम में अमेरिकी सैन्य अड्डे तक पहुंच सकती है। दक्षिण कोरिया ने निगरानी बढ़ाते हुए चीन से मदद मांगी है और कहा है कि वह उत्तर कोरिया पर लगाम लगाए। चीन उत्तर कोरिया का एकमात्र बड़ा सहयोगी है। प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी बलों के कमांडर एडमिरल सैम्युल लॉकलियर के मुताबिक उनके देश की सेना का मानना है कि उत्तर कोरिया ने अनिश्चित संख्या में मुसुडैन मिसाइलों को पूर्वी तट पर भेजा है।

उधर उत्तर कोरिया कोरिया और चीन के बीच सबसे बड़ी सीमा क्रासिंग को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है हालांकि व्यावसायिक गतिविधियों के लिए अभी भी यात्रा की अनुमति है। कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ते तनाव को देखते हुए ऐसा किया गया है। चीन के अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

परमाणु हथियार के प्रयोग पर एक्यू खान को संदेह

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के जनक और बदनाम वैज्ञानिक एक्यू खान ने कहा है कि उन्हें इस बात को लेकर संदेह है कि वर्तमान हालात में उत्तर कोरिया परमाणु हथियार का प्रयोग करेगा। उन्होंने कहा कि किम जोंग उन का शासन मूर्ख नहीं है। फॉक्स न्यूज के साथ टेलीफोन पर बातचीत में खान ने कहा कि उत्तर कोरिया एक छोटा देश है और यदि अमेरिका एक परमाणु बम गिरा देता है तो उत्तर कोरिया विश्व के मानचित्र पर नहीं रहेगा।

error: Content is protected !!