नेपोलियन की कुर्सी होगी नीलाम

napoleons-chairs-to-be-auctioned-in-londonलंदन। फ्रांस के शासक नेपोलियन बोनापार्ट के महल की छह कुर्सियां एक मई को नीलामी के लिए रखी जाएंगी। ये सफेद शाही कुर्सियां शेच्यू डी फॉनटेनब्लियू में रखी गई हैं। जहां नेपोलियन निर्वासित होने से पहले ठहरते थे और वह इन्हीं कुर्सियों पर बैठते थे।

कुर्सियों का यह सेट आंतरिक सज्जाकार ब्रायन जुहोस का निजी संग्रह है और इनकी अनुमानित कीमत छह हजार से नौ हजार पौंड (पांच लाख से आठ लाख रुपये) है।

error: Content is protected !!