इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ को शनिवार को आतंकवाद निरोधक अदालत [एटीसी] ने चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्हें कल ही एक अदालत ने जजों के निलंबन और उन्हें बंधक बनाए जाने के मामले में दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर दिया था। उनपर यहां आतंकवाद के भी आरोप लगाए गए थे।
इससे पूर्व उन्हें आज सुरक्षा बलों की निगरानी में आतंकवाद निरोधक अदालत में पेश किया गया। यहां पुलिस ने जज से पूर्व राष्ट्रपति को न्यायिक हिरासत में सौंपे जाने की गुहार लगाई वहीं मुशर्रफ के वकील ने उन्हें फिजीकल रिमांड पर देने की बात कही। लेकिन मामले की सुनवाई कर रहे जज कौसर अब्बास जैदी ने पुलिस की दलीलों को मानते हुए मुशर्रफ को चौदह दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब इस मामले में उन्हें चार मई को अदालत में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि कल मुशर्रफ को ट्रांजिट रिमांड पर सौंपे जाने के बाद उनको पुलिस लाइन हैडक्वाटर में शिफ्ट कर दिया गया था। यहां उनके औहदे को देखते हुए उन्हें इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के लिए रिजर्व कमरे में ठहराया गया था।