बोस्टन धमाके का संदिग्ध आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

boston 20-04-2013बोस्टन। बोस्टन मैराथन के दौरान हुए बम धमाकों के दूसरे संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। हालांकि पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक दूसरा संदिग्ध मारा गया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि बोस्टन मैराथन में हुए धमाके के आरोपी की तलाश खत्म हुई, उसको पकड़ लिया गया है। गंभीर रूप से घायल इस व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बोस्टन में पकड़ा गया संदिग्ध और मारा गया दूसरा संदिग्ध को भाई बताया गया है। जानकारी के मुताबिक 19 साल के जोखर और 26 वर्षीय तामेरलेन चेचनिया निवासी हैं। शुक्रवार को वह वाटरटाउन इलाके में एक नाव में पाए गए थे। इस दौरान उन्होंने पुलिस के ऊपर बम भी फेंके थे। लेकिन आपसी मुठभेड़ में एक संदिग्ध की मौत हो गई जबकि दूसरा वहां से निकलने में कामयाब हो गया, जिसको बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़े गए संदिग्ध ज़ोखर सारनाइव कॉलेज में पढ़ता है। पुलिस के मुताबिक वे उस समय भागने में सफल हो गए थे जब कल उनके भाई और उन्होंने मिलकर पुलिस पर विस्फोटक फेंके थे और गोलीबारी की थी। दोनों भाइयों ने मिलकर एक यूनिवर्सिटी पुलिसकर्मी की कल गोली मार कर हत्या कर दी थी। एफबीआई ने बॉस्टन मैराथन धमाकों के संदिग्धों की तस्वीरें इससे पहले जारी की थी.

जोखर पर बॉस्टन ब्लास्ट के अलावा मैसाचुसेट्स के एक पुलिस अधिकारी की हत्या में भी शामिल होने का आरोप भी है। इससे पहले शुक्रवार को पूरे दिन चले खोजी अभियान में पुलिस को दूसरे संदिग्ध की तलाश में निराशा हाथ लगी थी। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जोरदार तलाशी अभियान से बॉस्टन शहर में सामान्य जनजीवन ठप हो गया था क्योंकि पुलिस ने लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी थी।

error: Content is protected !!