रेप की शिकार ब्रिटिश छात्रा ने डेढ़ साल बाद तोड़ी चुप्पी

rape-victim-british-girl-speaks-out-after-18-months-yearलंदन। श्रीलंका के एक होटल में दिसंबर, 2011 में रेप की शिकार हुई एक ब्रिटिश छात्रा ने डेढ़ साल बाद पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए आपबीती सुनाई। इस घटना के दौरान छात्रा के ब्रिटिश दोस्त की हत्या कर दी गई थी। 24 वर्षीय छात्रा का आरोप है कि इस घटना में श्रीलंका का एक स्थानीय नेता शामिल था, जिसके परिवार के श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे से घनिष्ठ संबंध हैं।

‘संडे टाइम्स’ में छात्रा के हवाले से कहा गया है कि उसे डर था कि राजनीतिक संबंधों के कारण अपराधियों को कोई दंड नहीं मिलेगा।

रूसी भाषा में स्नातक पीड़िता दिसंबर, 2011 में कोलंबो के पास टैनगाले स्थित एक नेचर रिजॉर्ट में अपने 32 वर्षीय दोस्त खुर्रम शेख के साथ छुट्टियां बिताने गई थी। खुर्रम इंग्लैंड के रॉकडेल में रेडक्रास कार्यकर्ता थे।

पीड़िता के मुताबिक क्रिसमस की पूर्व संध्या पर रिजॉर्ट में आयोजित पार्टी में मौजूद युवाओं का एक दल अचानक उसे पीटने लगा। उसे स्वीमिंग पूल में धकेल दिया गया। सिर में चोट लगने के बावजूद वह किसी तरह स्वीमिंग पूल से बाहर निकली। उसने देखा कि शेख की मौत हो गई थी। इसके बाद वह बेहोश हो गई। क्रिसमस की सुबह पीड़िता होटल के कमरे में नग्न अवस्था में बेहोश पाई गई थी।

error: Content is protected !!