बाल-बाल बचे मुशर्रफ, यहां से मिली विस्फोटकों से भरी कार

pak-police-say-explosives-found-near-musharraf-houseइस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के फार्म हाउस के पास मंगलवार देर शाम विस्फोटकों से भरी एक कार मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद बम निरोधक दस्ते ने कार में रखे विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया। कार बरामदगी के बाद फार्महाउस के आसपास चेकपोस्ट की संख्या बढ़ाने के साथ ही मुशर्रफ की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

गौरतलब है कि इस्लामाबाद के बाहरी इलाके चक शहजाद में स्थित फार्म हाउस में मुशर्रफ 4 मई तक न्यायिक हिरासत में रखा गया है। इस फार्म हाउस को ही उप जेल बना दिया गया है। इस्लामाबाद के पुलिस प्रमुख बिन यामिन ने पत्रकारों को बताया कि सफेद रंग की सुजुकी कार में करीब 40-50 किलो विस्फोटक रखा गया था। इस कार को पांच एकड़ में फैले फार्म हाउस से करीब एक किमी दूर खड़ा किया गया था। कार के बारे में एक स्थानीय नागरिक ने शाम करीब छह बजे पुलिस को जानकारी दी थी। कार का नंबर क्यूएम-749 बताया जाता है जो इस्लामाबाद की एक महिला के नाम पंजीकृत है।

पुलिस प्रमुख ने कहा कि बरामद विस्फोटक से बड़ी इमारत को आसानी से तबाह किया जा सकता था। यामिन के मुताबिक घटना के सिलसिले में पुलिस को एक विजिटिंग कार्ड के अलावा कुछ सुराग हाथ लगे हैं। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। स्व: निर्वासन के बाद देश लौटे पूर्व सेना प्रमुख मुशर्रफ को तालिबान की ओर से लगातार धमकियां मिल रही हैं।

error: Content is protected !!