बड़े बेआबरू होकर तेरे कूंचे से हम निकले.

handsome actor and photographer from Dubaiनई दिल्ली। कहीं आपको देखकर लोग ये तो नहीं कहते कि आप बहुत हैंडसम हो? यदि ऐसा है तो यहां भूलकर ना जाना। आपके लिए खतरा है। ये तस्वीर उस शख्स की है, जिसकी गलती सिर्फ इतनी है कि वो बहुत हैंडसम है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि हैंडसम होना उसकी गलती क्यों है? गलती नहीं तो और क्या, जब हैंडसम होने की वजह से एक मुल्क से बाहर निकलने का फरमान जारी कर दिया जाए। जी हां, ये हैं ओमर बोरकान अल गाला। दुबई को फोटग्राफर और एक्टर।

ये वो हैं, जिन्हें, सउदी अरब में कुछ दूसरे लोगों के साथ एक कल्चरल फेस्टिवल में शरीक नहीं होने दिया गया। तस्वीर से साफ पता चलता है कि गाला का लुक परफेक्ट है।

अब ये भी जान लीजिए कि यूएई में हो रहे सालना जेनाद्रिया फेस्टवल से बाहर का रास्ता क्यों दिखा दिया गया। यूएई के अफसरान को डर था कि इनके परफेक्ट लुक और शानदार-जानदार अंदाज को देखकर कहीं कोई लड़की इनके प्यार की गिरफ्त में न आ जाए। अब इसे इनके लुक का खौफ नहीं कहें तो क्या कहें कि फेस्टिवल से निकलने के बाद यूएई पुलिस ने गाला समेत तीन लड़कों को तुरंत अबु धाबी वापस रवाना कर दिया। डर वहीं कि कहीं इन हैंडसम युवकों को देख सउदी की कोई मोहतरमा उनके इश्क में न पड़ जाए। कहें भी तो क्या ..बस अब तो ये ही याद आता है..बड़े बेआबरू होकर तेरे कूंचे से हम निकले ..

error: Content is protected !!