पति को गुजारा भत्ता देंगी परमिंदर नागरा

bend-it-like-beckham-parminder-nagra-to-pay-alimonyफिल्म बेंड इट लाइक बेकहम से चर्चित भारतीय मूल की ब्रिटिश अभिनेत्री परमिंदर नागरा अपने तलाकशुदा पति को गुजारा भत्ता देने पर सहमत हो गई हैं। हालांकि धनराशि का खुलासा नहीं किया गया है।

परमिंदर के पति जेम्स स्टेंसन ने दावा किया था कि उन्होंने विवाह के बाद फोटोग्राफी का अपना काम छोड़ दिया था, जिसके जरिये वह तीन लाख डॉलर सालाना कमाते थे।

उनका यह भी आरोप था कि परमिंदर ने अपने नियंत्रण वाली एक कंपनी से उनके पैसे से तीन मकान और अन्य संपत्ति खरीदी।

स्टेंसन ने संपत्ति के आधे हिस्से के अलावा पांच लाख डॉलर की क्षतिपूर्ति का भी दावा किया था। परमिंदर और स्टेंसन का विवाह 2009 में हुआ था। अनबन के चलते परमिंदर ने 2012 में लास एंजिलिस की एक अदालत में तलाक का मामला दायर किया था। दोनों के चार साल का एक बेटा भी है।

2002 की चर्चित फिल्म बेंड इट लाइक बेकहम में सिख फुटबाल खिलाड़ी जसमिंदर कौर भामरा का अभिनय करने वाली परमिंदर ने कई सफल टीवी धारावाहिकों में भी काम किया है। लीस्टर, ब्रिटेन में पैदा परमिंदर की मां एक फैक्ट्री में काम करती थीं।

error: Content is protected !!