बोस्टन हमलावरों की मां ने की थी जिहाद की बात

boston-marathon-bombings-suspects-mother-talked-वाशिंगटन। बोस्टन मैराथन में दो धमाके करने वाले भाइयों तामेरलान और जोखार सारनेव की मां जुबैदा ने 2011 में अपने बेटों से जिहाद के बारे में चर्चा की थी। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि रूस ने इस बातचीत को रिकॉर्ड किया था। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों ने इस बातचीत को संदिग्ध करार दिया है।

रूस ने बातचीत का रिकॉर्ड अमेरिकी सरकार को सौंप दिया है। रूस ने 2011 में भी सूचना दी थी, जिसे अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआइ ने ज्यादा तरजीह नहीं दी थी। वहीं, जोखार के पिता एंजोर सारनेव ने खराब सेहत का हवाला देते हुए अपनी अमेरिका यात्रा टाल दी है। एफबीआइ ने कहा था कि रूस ने जिहाद को लेकर हुई इस बात पर और जानकारियां नहीं दी थी। सूत्रों के मुताबिक, जुबैदा का नाम भी संदिग्ध आतंकवादियों की सूची टीआइडीई में शामिल कर लिया गया है। टीआइडीई में करीब पांच लाख संदिग्धों के नाम शामिल हैं। इस सूची का प्रबंधन राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केंद्र करता है। एफबीआइ ने 2011 में जुबैदा से पूछताछ भी की थी। इसके कुछ महीने बाद मामला बंद कर दिया गया। जुबैदा ने शुक्रवार को कहा था कि वह अपने पति के साथ दागिस्तान छोड़ चुकी है। जोखार के पिता एंजोर ने बताया कि उसको ब्लड प्रेशर की समस्या आ रही है।

error: Content is protected !!