उ. कोरिया को चुकानी पड़ेगी उकसाने की कीमत

barak obama, park geun hyeवाशिंगटन। अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उत्तर कोरिया को हाल में अपने उकसाने वाले व्यवहार का परिणाम भुगतना पड़ेगा। साथ ही कहा कि बातचीत की प्रक्रिया तभी शुरू होगी जब प्योंगयांग अपनी परमाणु महत्वाकांक्षा का त्याग करेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी दक्षिण कोरिया की समकक्ष पार्क ग्यून ने ह्वाइट हाउस में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम उकसावे की कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि उत्तर कोरिया खुद में बदलाव लाता है तो इससे सभी को फायदा होगा। दक्षिण कोरिया को भी इससे बहुत फायदा होगा। उसके सभी पड़ोसी इस बदलाव का स्वागत करेंगे।

पार्क ने कहा, ‘उत्तर कोरिया को उकसावे की कार्रवाई का परिणाम भुगतना होगा। मेरे कहने का अर्थ यह है कि यदि वह हमें सैन्य स्तर पर उकसाता है और हमारे लोगों की जिंदगी और सुरक्षा को नुकसान पहुंचाता है तो स्वभाविक रूप से बतौर राष्ट्रपति मैं इसे नजरअंदाज नहीं कर सकती।’ ओबामा ने कहा कि उत्तर कोरिया ने उकसावे वाली कार्रवाई की। मैं किम जोंग उन को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता। मेरी उनसे कभी बातचीत भी नहीं हुई। इसलिए उनके व्यक्तित्व के बारे में कुछ नहीं कह सकता। हम सिर्फ इतना जानते हैं कि उन्होंने जो कदम उठाए वे उकसाने वाले थे। हम उकसावे के व्यवहार को सहन नहीं करेंगे। मगर इस बात को लेकर आशान्वित हैं कि उत्तर कोरिया अपने परमाणु कार्यक्रम को छोड़कर शांति का रास्ता अपनाएगा और अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करेगा।

error: Content is protected !!