इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आम चुनाव से ठीक दो दिन पहले अगवा किए गए पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के बेटे अली हैदर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं समेत छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के संयुक्त दल ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नौशहरा जिले में अखहोरा खटक में सरदार अली नामक शख्स के घर पर छापेमारी करके छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया और अपहृत अब्दुल वहाब को मुक्त कराया। हालांकि नौ मई को अगवा किए गए अली हैदर का पता नहीं चल पाया है।
नौशहरा जिले के पुलिस प्रमुख वकार अहमद ने बताया कि बहाब ने बताया कि अली हैदर को भी अपहरणकर्ताओं ने उसी जगह पर रखा था। यह छापेमारी अपहरणकर्ताओं के बारे में जानकारी मिलने के बाद की गई थी। अहमद ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी संदिग्ध अफगानी शरणार्थी हैं। इन्हें पेशावर ले जाया गया है। अली हैदर की खोज के लिए छापेमारी की जा रही है। किसी भी गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है और न ही अपहरणकर्ताओं ने गिलानी के परिवार से संपर्क साधा है।
इस बीच गिलानी के छोटे बेटे अली मूसा ने कहा, ‘हम पंजाब पुलिस के संपर्क में हैं। उनके पास हैदर के बारे में कोई सूचना नहीं है।’ गत नौ मई को बंदूकधारियों ने 27 वर्षीय हैदर को उस समय अगवा कर लिया था जब वह लाहौर से 350 किमी दूर मुल्तान के माटी क्षेत्र में एक चुनावी रैली में भाग लेने जा रहे थे।