हिंदू-सिखों को घृणा अपराध पीड़ितों में शामिल करने की सिफारिशv

us-justice-dept-supports-sikhs-hindus-वाशिंगटन। अमेरिका में सिखों और हिंदुओं की लंबे समय से चली आ रही मांग को स्वीकार करते हुए अटार्नी जनरल एरिक होल्डर ने कहा है कि न्याय विभाग ने दोनों समुदायों को घृणा अपराध पीड़ितों में शामिल करने की सिफारिश की है।

बुधवार को प्रतिनिधि सभा की न्यायिक समिति के समक्ष होल्डर ने कहा कि यूनिफार्म क्राइम रिपोर्टिग [यूसीआर] में जरूरी बदलाव करने के लिए संघीय जांच एजेंसी [एफबीआइ] के सलाहकार नीति बोर्ड से उन्होंने यह सिफारिश की है। उन्होंने कहा, ‘न्याय विभाग ने पिछले साल सलाहकार बोर्ड से नस्ली वर्ग में सिख, हिंदू, अरब और पश्चिम एशियाई विरोधी हिंसा को शामिल करने के लिए यूसीआर में संशोधन करने की सिफारिश की थी। अटार्नी जनरल ने बताया कि बोर्ड की जून में बैठक होने की संभावना है, जिसमें जरूरी संशोधनों पर विचार किया जाएगा। उसके बाद उसे एफबीआइ निदेशक के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। होल्डर कैलिफोर्निया से सांसद जूडी छू के सवालों का जवाब दे रहे थे।

जूडी ने ही पिछले महीने पहले अमेरिकन सिख कांग्रेसनल कॉकस की स्थापना की घोषणा की थी। उन्होंने पिछले महीने 82 वर्षीय पियारा सिंह पर किए गए हमले का जिक्र किया, जिन्हें लोहे की छड़ से मारा गया था। उन्होंने कहा कि यह हाल में सिखों पर हुआ ताजा हमला है।

error: Content is protected !!